पटवारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, तहसील कार्यालय में कामकाज ठप.......

बिलासपुर। तहसील में कामकाज ठप हो गया है. पटवारियों के हड़ताल पर जाने से आय-जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण, बंटवारा, रजिस्ट्री समेत कई काम नहीं हो रहे हैं. लोग तहसील कार्यालय और पटवारी कार्यालयों के चक्कर लगाते देखे जा सकते हैं. पटवारियों के हड़ताल पर जाने के बाद से जिला प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था बनाए जाने की बात कही जा रही है, जिसका जमीन पर कोई असर नहीं दिख रहा है.
जांजगीर-चांपा में रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी के निलंबन और गिरफ्तारी को लेकर उनके साथी पटवारी भड़क गए हैं. विरोध में जिले के 248 पटवारी 16 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसके चलते राजस्व व्यवस्था बिगड़ गई है. आंदोलनरत पटवारी तहसीलदार और नायब तहसीलदार के साथ थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री का जिले में दौरा होने की बात कही जा रही है और हड़ताल के साथ प्रदर्शन पर रोक है.
Latest News

JUL
भेंट मुलाकात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही विधानसभा में 151 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत के 78 निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन.........
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला में मरवाही विधानसभा एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए 151 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत के 78 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इसमें मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 56 करोड़ 20 लाख रुपये के 15 कार्यों और कोटा विधानसभा क्षेत्र में 20 लाख रुपए के 4 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
इसी तरह भूमि पूजन के कार्यों में मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 84 करोड 73 लाख रुपए के 55 कार्य और कोटा विधानसभा क्षेत्र में 9 करोड़ 96 लाख रुपए के 4 निर्माण कार्य शामिल है।

JUL
बड़ी खबर : पावर प्लांट के अंदर मजदूर का मिला शव, पुलिस मौके पर पहुंची........
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पावर प्लांट के अंदर एक मजदूर का शव मिला है. जिसकी सूचना मिलते ही अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूर का नाम हुकुम सिंह मरावी है. अकलतरा थाना क्षेत्र के केएसके महानदी वर्धा पावर प्लांट की घटना है. शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है. अन्य मजदूरों से पूछताछ जारी है. पीएम रिपोर्ट आने के बड़ा भी आगे की जांच की जाएगी।
Read More
JUL
अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, 12 से अधिक लोग घायल......
अम्बिकापुर। अम्बिकापुर में दर्दनाक हादसा हो गया, एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए है। यात्री बस बतौली से अम्बिकापुर जा रही थी। उसी दौरान ग्राम पंचायत कंठी के मेन सड़क में अनियंत्रित होकर पलट गई। राहगिरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 108 से सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं दरिमा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

JUL
रेल पटरी पर गिरा पेड़, दो घंटे तक आवागमन रहा बाधित....
जगदलपुर। किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के किरंदुल रेलखंड के कुम्हारसोडरा स्टेशन यार्ड में मंगलवार सुबह पेड़ गिरने से अप लाइन पर लगभग दो घंटे रेल आवागमन बंद रहा। विशाखापट्नम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस को एक घंटे नजदीकी सिलकझोडी स्टेशन में रोकना पड़ा। घटना सुबह 4.30 बजे हुई। बारिश के दौरान रेलमार्ग की किनारे पेड़ उखाड़कर पटरी पर गिर गया। पेड़ को काटकर पटरी से हटाने के बाद 6.50 बजे मार्ग बहाल हुआ।
Read More